STORYMIRROR

Shiv Kumar Gupta

Drama

4.5  

Shiv Kumar Gupta

Drama

तमन्ना मेरी दोस्त

तमन्ना मेरी दोस्त

1 min
380


एक लड़की प्यारी सी सूरत पे उसके भोलापन

घर में खुशियां उसी से आती बिन उसके सूनापन


मां की राजदुलारी वो मां के सीने में उसका दिल

एक पल भी रह नहीं पाती वो अपनी मां के बिन


जब भी दुखी वो होती है आंसू मां बहाती है

मां की गोद में सिर रख वो सारे दुख भूल जाती है


परी जैसी सुंदर पांडा जैसी क्यूट स्माइल तेरी

चांद भी हर रोज नजर उतारता होगा तेरी


दिल से दिलदार है मिजाज में धनवान है

ख्याल सबका रखती है सादगी तेरी पहचान है


सपना है तेरा आसमां की बुलंदी छु जाने का

सामर्थ्य है तुझमें आसमां से भी ऊपर

उड़ जाने का


मां पापा की "तमन्ना" है जीवन खुशहाल हो तेरा

हर वक्त यहीं दुआ करते है हर सपना पूरा हो तेरा


दोनों की एक ही मंजिल बीच मझधार में मुलाकात हुई

बस इस जिगरी यारी की वहीं से तो शुरुआत हुई


भले ही तू दूर बहुत है पर दोस्ती भगवान है

जिसके नसीब में हो दोस्ती वो ही तो धनवान है


दोस्त बना के तुझे भेजा है बस दुआ यही रब से करता हूँ

दोस्ती में साथ बना रहे तेरा बस यही फरियाद करता हूँ


ये दुआ है मेरी सारे जहां की खुशियां तेरी झोली में हो

कैलाश पति महादेव का हाथ हमेशा तेरे सिर पे हो



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama