तमन्ना मेरी दोस्त
तमन्ना मेरी दोस्त
एक लड़की प्यारी सी सूरत पे उसके भोलापन
घर में खुशियां उसी से आती बिन उसके सूनापन
मां की राजदुलारी वो मां के सीने में उसका दिल
एक पल भी रह नहीं पाती वो अपनी मां के बिन
जब भी दुखी वो होती है आंसू मां बहाती है
मां की गोद में सिर रख वो सारे दुख भूल जाती है
परी जैसी सुंदर पांडा जैसी क्यूट स्माइल तेरी
चांद भी हर रोज नजर उतारता होगा तेरी
दिल से दिलदार है मिजाज में धनवान है
ख्याल सबका रखती है सादगी तेरी पहचान है
सपना है तेरा आसमां की बुलंदी छु जाने का
सामर्थ्य है तुझमें आसमां से भी ऊपर
उड़ जाने का
मां पापा की "तमन्ना" है जीवन खुशहाल हो तेरा
हर वक्त यहीं दुआ करते है हर सपना पूरा हो तेरा
दोनों की एक ही मंजिल बीच मझधार में मुलाकात हुई
बस इस जिगरी यारी की वहीं से तो शुरुआत हुई
भले ही तू दूर बहुत है पर दोस्ती भगवान है
जिसके नसीब में हो दोस्ती वो ही तो धनवान है
दोस्त बना के तुझे भेजा है बस दुआ यही रब से करता हूँ
दोस्ती में साथ बना रहे तेरा बस यही फरियाद करता हूँ
ये दुआ है मेरी सारे जहां की खुशियां तेरी झोली में हो
कैलाश पति महादेव का हाथ हमेशा तेरे सिर पे हो