STORYMIRROR

Rama Krishna

Drama

3  

Rama Krishna

Drama

परिवार के साथ

परिवार के साथ

1 min
264

परिवार के साथ वारांत,

पाओ जीवन सुखांत।


परिवार से ही मिलेगा, सुख अनंत,

परिवार को भी मिलेगा सुख अत्यंत।


इसका अवधि पूर्व न करो अंत।

आफिस का काम वहीँ छोड़ आओ जीवन पर्यंत।


करके घर में आफिस का काम,

मत बनो उनका गुलाम।


आफिस में होगा वह तुम्हारा यजमान,

परिवार के लिए तुम्ही हो भगवान।


पैसे के लिए प्यार का न करो नीलाम,

परिवार के आगे स्वर्ग सुख भी है कम।


आज ही प्रण लो हे महान,

वारांत श्रीमती के संग श्रीमान।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama