तलाक़
तलाक़
कल रात मेरी भगवान से मुलाक़ात हुई
साथ बैठ कुछ पल फुर्सत से बात हुई
हमने पूछा विवाह के जोड़े तो आप ही बनाते हैं
फिर आजकल पति पत्नी क्यों साथ न रह पाते हैं
तलाक के मामले क्यों बढ़ते जा रहे हैं
पति पत्नी एक दूजे को सह नहीं पा रहे हैं
भगवान बोले इन हालात से मैं भी हैरान हूँ
जोड़ों का जोड़ बिठाते बिठाते परेशान हूँ
मिस एक्स ने फरियाद की उन्हें मिस्टर वाय चाहिए
पर मिस्टर वाय की माँग है उन्हें मिस ज़ेड चाहिए
मुझे अपने सब भक्तों की फरियाद सुनना है
मुराद हर संभव पूरी करने का ध्यान रखना है
शादी फिर मिस एक्स की मिस्टर वाय के साथ हुई
पर जल्दी ही मिस्टर वाय की तलाक की दर्खास्त हुई
जोड़ मुझे उनका मिस ज़ेड से बिठाना था
जानता हूँ तलाक एक बेबुनियाद बहाना था
तलाक की गुत्थी का भेद समझ आया
आँख खुली तो खुद को बिस्तर पर पाया
यह सब सपना था तब समझ पाया
पर मेरे दिल में तब ये ख्याल आया
पत्नियाँ हर जन्म जब एक पति माँगती हैं
पति की क्या मंशा है वे क्यों न भाँपती हैं !
