STORYMIRROR

Upama Darshan

Inspirational

5.0  

Upama Darshan

Inspirational

संघर्ष

संघर्ष

1 min
847


धरती के ऊपर पड़ा बीज

व्यर्थ यूँ ही हो जाता है

मिट्टी में गर दबा हो वह

वृक्ष एक दिन बन जाता है।


अंडे के अंदर से चूज़ा

शक्ति अपार लगाता है

ख़ुद से तोड़ कर अंडे को

बाहर वह आ पाता है


प्यूपा को यदि बाहर की

ताकत से तोड़ा जाता है

जीवन भर पंगु रहता

तितली न बन पाता है


जीवन में संघर्ष बिना

हासिल कुछ न होता है

सहज प्राप्य जो हो जाए

उसका मोल न होता है


परिस्थितियाँ विपरीत हों जब

हिम्मत न हमको खोना है

प्रकृति संघर्ष का संदेश देती

धीरज रख लक्ष्य को छूना है


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational