STORYMIRROR

Vijay Kumar parashar "साखी"

Inspirational

3  

Vijay Kumar parashar "साखी"

Inspirational

"मतदाता दिवस"

"मतदाता दिवस"

2 mins
168


आज मित्रों मतदाता दिवस है

हृदय मेरा तो बहुत ही खुश है

में भी हुआ,अब 18 साल का,

वोट डालूंगा मैं भी हंस हंस है

दिल में मेरे यह बात स्पष्ट है

सरकार चुनूंगा,मैं भी,अब तो

और अब खत्म होगा सँघर्ष है

आज मित्रों मतदाता दिवस है

प्रति वर्ष पच्चीस जनवरी को

मनाते हम मतदाता दिवस है

इसका उद्देश्य बड़ा ही स्पष्ट है

सब वोटर जाने वोट महत्व है

लोकतंत्र के इस महापर्व में

वोट से ही सम्पन्न होता यज्ञ है

गर न समझी ताकत वोट की

और सरकार चुन ली,खोट की

फिर रोना पड़ेगा हमे 5 वर्ष है

आज मित्रों मतदाता दिवस है

हृदय में मेरे तो अपार हर्ष है

अपनी शक्ति,अपना अधिकार

अपना वोट,अपना हथियार

वोटो की ताकत बताने आया

आज मित्रों मतदाता दिवस है

वोट डालो,और दिलवाओ

और सही आदमी चुनवाओ

तभी हिंद करेगा उन्नति,स्प्ष्ट है

खत्म होगा,भ्रष्टाचार ठसाठस है

वोट नेता कमी-शक्ति असल है

सब डाले वोट,बिन वोट संविधान

बिन ऑक्सीजन का वन है

बिना तीर का एक तरकश है

आज मित्रों मतदाता दिवस है

दिल मे मेरे तो अपार हर्ष है.


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational