STORYMIRROR

Manju Saini

Inspirational

3  

Manju Saini

Inspirational

पापा के मार्गदर्शक बोल

पापा के मार्गदर्शक बोल

2 mins
209



आस रख पापा कहते थे..

समझाते थे आस से सब हासिल होता है

निराशा चिंतन को बाधित करती है

खुशियां स्वतः ही रुक जाती हैं

तू उठ और कर ईमानदारी से कार्य और

आस रख पापा कहते थे..

सफर अंजान रास्तों पर ही शुरू करना है

अपना रास्ता स्वयं ही तय भी करना है

भटकना भी मिले तो हिम्मत रखना

भटकन भी सही मार्गदर्शन कराता हैं और

आस रख पापा कहते थे..

आस रख कुछ चाहतों की अपने साथ हरदम

प्यास रख ढूं

ढ पानी रूपी खुशियां

प्यास में भटकना भी जीवन संगीत हैं

उस संगीत में गा उठ उन्नति के लिए

आस रख पापा कहते थे..

मत रह चुनौतियों से बेख़बर

स्वीकार कर हर बाधा को डट कर

कभी पथ भूलना सत्य का

निडरता से मंज़िल की बढ़ चल

आस रख पापा कहते थे..

बाधा डालेंगी पैरों में बेड़ियां पर

रुकना नही डगर बीच तू

तुझे तो मंजिल तक जाना है

स्वयं ही पहचान बनानी हैं

आस रख पापा कहते थे।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational