निडर बेटियां
निडर बेटियां
प्यार से पाले जाते हैं बेटे,
और खुद पल जाती हैं बेटियां,
खिलाया जाता हैं बेटो को।
पोषित हो जाती हैं मुझ सी बेटियां
स्कूल भेजे जाते हैं बेटे,
पढ़ लिख जाती हैं मुझ सी बेटियां।।
मेहनत करते हैं आपके बेटे
और अव्वल आ जाती है मुझ सी बेटियां
रुलाते हैं आपके बेटे और।
हसाती हैं बेटियां
आपका नाम करे न करे
नाम कमाती हैं मुझ सी बेटियां।।
जब जब दर्द देते हैं बेटे
मरहम लगती है मुझ सी बेटियां
छोड़ जब जाते हैं आपके बेटे
तो साथ निभाती हैं मुझ सी बेटियां ।
आशा तो आप करते हो बेटो से
पर निभा जाती हैं मुझ सी बेटियां।।
अंत समय भी जब नही आते बेटे
तो सेवा करती हैं मुझ सी बेटियां
अंतिम संस्कार तक नही आते बेटे।
तो वो भी करती हैं मुझ सी बेटियां
प्यार से तो पाले जाते है बेटे
पल जाती हैं "मंजू"सी निडर बेटियां।।
प्यार से पाले जाते है बेटे,
और खुद पल जाती हैं बेटियां,
खिलाया जाता हैं बेटो को।
पोषित हो जाती हैं मुझ सी बेटियां
स्कूल भेजे जाते हैं बेटे,
पढ़ लिख जाती हैं मुझ सी बेटियां।।
मेहनत करते हैं आपके बेटे
और अव्वल आ जाती है मुझ सी बेटियां
रुलाते हैं आपके बेटे और।
हसाती हैं बेटियां
आपका नाम करे न करे
नाम कमाती हैं मुझ सी बेटियां।।
जब जब दर्द देते हैं बेटे
मरहम लगती है मुझ सी बेटियां
छोड़ जब जाते हैं आपके बेटे
तो साथ निभाती हैं मुझ सी बेटियां ।
आशा तो आप करते हो बेटो से
पर निभा जाती हैं मुझ सी बेटियां।।
अंत समय भी जब नही आते बेटे
तो सेवा करती हैं मुझ सी बेटियां
अंतिम संस्कार तक नही आते बेटे।
तो वो भी करती हैं मुझ सी बेटियां
प्यार से तो पाले जाते है बेटे
पल जाती हैं "मंजू"सी निडर बेटियां।।
