STORYMIRROR

Upama Darshan

Abstract

2  

Upama Darshan

Abstract

रक्त दान

रक्त दान

1 min
211

रक्त दान है महा दान

सुन कर हमको भी जोश आया

रेड क्रॉस के कैंप में जाकर

रक्त दान का मन था बनाया


उम्र हमारी तब थी उन्नीस

30 किलो का वजन हमारा

दुबली पतली कृश काया को

डॉक्टर ने अचरज से निहारा


चेहरे पर मुस्कान ला कर

उसने थोड़ी चिंता जताई 

रक्त आपका ले नहीं सकता

समस्या उसने अपनी बताई


आपका रक्त गर मैंने निकाला

चेहरा पड़ सकता है पीला

चार यूनिट फिर देनी पड़ेंगी

मामला हो जाएगा ढीला


जाकर पहले सेहत बनाओ

चेहरे पर कुछ रौनक लाओ

घाटे का सौदा कर नहीं सकते

पहले अपना वजन बढ़ाओ



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract