थाम लो हाथ बनवारी
थाम लो हाथ बनवारी
थाम लो हाथ बनवारी,
नहीं फिर खो ही जाएंगे,
यहां पर भीड़ इतनी हैं,
कि फिर कभी मिल नहीं पाएंगे,
संभालो हमको कृष्णा तुम,
तुम बिन जी नहीं पाएंगे,
सच हम कह हीं देते हैं,
कि तुम बिन मर ही जाएंगे.......

