तेरी यादों में
तेरी यादों में
मैं खोया सा रहता हूं
मैं डूबा सा रहता हूं
तेरी यादों को अपने दिल में
मैं संजोया करता हूं।
आंखें खोलने पर सामने
आती है तू नजर।
बंद करके रहता हूं मैं अपनी
आंखों को अक्सर।
तू वापस आएगी एक दिन
मैं अपने दिल से कहता हूं ।
तेरी यादों को अपने दिल में
मैं संजोया करता हूं।
चौराहे पर एक दिन मुझको
छोड़ गई थी तू ।
जिंदगी भूल के नाम अपने
मौत मैं कर लूं ।
याद करके तुझे दिन रात
अश्क बहाया करता हूं ।
तेरी यादों को अपने दिल में
मैं संजोया करता हूं।
मुझसे दूर चली गई तू
हुई ऐसी क्या खता?
मेरे मरने से पहले बेदर्दी
एक बार तो बता।
तेरा नाम लेकर जिंदगी
कुर्बान करता हूं।
तेरी यादों को साथ
लेकर मैं मरता हूं।
याद आएगी मेरी तुझे
मैं तुझसे कहता हूं।
तेरी यादों को अपने दिल में
मैं संजोए रहता हूं।