STORYMIRROR

Swapna Sadhankar

Romance

3  

Swapna Sadhankar

Romance

तेरी इनायत

तेरी इनायत

1 min
179


तेरी वो बोलती नज़र

मेरी तनहाई को मिटाती है


तेरी वो दिलकश मुस्कान

मेरे दर्द को भुलाती है


तेरे वो चिमटते ख़्वाब

मेरी नींद को सहलाते है


तेरे वो यक़ीनी लफ्ज

मेरे चैन को संवारते हैं


तेरी वो ख़ुशनुमा याद

मेरे समय को सजाती है


तेरी वो बहारदार झलक

मेरे दिन को महकाती है


तेरा वो इत्मीनानी अहसास

मुझे चलने की राह दिखाता है


तेरा वो रूमानी एहसान

मेरे जीने को जान दिलाता है


ओ मेरे प्यार

तू मुझमें पूरी तरह समाया है


ओ मेरे यार

तुझसे ना कभी अब जुदा होना है



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance