तेरी चंचल आँखें ...
तेरी चंचल आँखें ...


तेरी एक झलक जो मिल जाए |
जीवन की बगिया खिल जाए।
तेरी चंचल आँखों में देखा,
इक ज्वार प्यार का चढ़ता-सा,
जग की ख़ुशियाँ मिल जाए मुझे,
जो तीर नज़र का चल जाए।
तेरे लब हैं या कि पैमाने,
देखें जो, हों वो दीवाने,
जो अपना लो तुम मुझे प्रिये,
जीवन- कश्ती साहिल पाए।
शामें मेरी वीरान हुईं,
नींदें तुझ पे क़ुर्बान हुईं,
गर जीवन में तुम आ जाओ,
आंसू थम जाएं, दिल गाए।