तेरे कदमों पर चलना
तेरे कदमों पर चलना
तेरे कदमों पर हि चलना है हर सुख दुख संग तेरे सहना है
उम्र कट जाएं चाहे यू हीं हमारी तेरी चाहता
में मुझे हर दर्द सहकर उसे तेरे हि साथ है बस रहना
हम ये नहीं जानते हैं की इस मोहब्बत में कभी वो
दौर भी हमें देखना पड़ेगा जब हमारी ज़िंदगी के
फैसले हमारी मंज़िल को तय करेगें और हमारी
मोहब्बत का जमकर फिर इम्तिहान होगा
हर मुश्किल को पार करके हमें ज़िंदगी में आगे बढ़ना है
साथ उसका रहे बस ये दुआ है मेरी
मेरे प्यार का फैसला ये आखिरी अंजाम होगा।

