STORYMIRROR

seema singh

Others

4  

seema singh

Others

नई शुरुआत,,

नई शुरुआत,,

1 min
338

कर रहा हूं ज़िंदगी की आज नई शुरुआत मैं 

निकल पड़ा हूं मैं घर से अपने खाली हाथ


कुछ उम्मीदें ले साथ में,हमें नहीं कोई परवाह

किसी की कोई देना दे फिर अपना साथ हमें


खुद के ही दम पर बनायेगें,हम अपनी हस्ती

अपनी पहचान नई चाहे मुश्किल हो भरीं राहें,


पीछे ना कभी हम मुड़कर देखेंगे हमें मुड़ना

बिल्कुल शौक नहीं,बिन हारे करें इस हार को


महसूस इतने भी हम कमज़ोर नहीं,ये हौसले

हमारे हैं बुलंदी पर इनको तोड़ना अब आसान


नहीं,चलते हि चलते बस हमें जाना चाहे हो

मंज़िल भले हि कितनी दूर सही हम शोक मना


कर कभी घर ना बैठेगें चाहे जैसे हों हालात कभी ।


Rate this content
Log in