स्वास्थ्य और कोरोना
स्वास्थ्य और कोरोना
सहना, कहना बहुत हो गया
अब हमें यह कर दिखाना है,
इस देश में जो महामारी आ गया
अब उसे हमें हटाना है।
योग ही अब एक शस्त्र है
इस कोरोना पर ब्रह्मास्त्र है,
इसे सहेज कर रख सकते हैं
तो कोरोना को हटा सकते हैं।
योग और व्यायाम के माध्यम से
प्राणायाम और योगासन से,
अपना स्वास्थ्य बना सकते हैं
और कोरोना को हटा सकते हैं।
भारत की योगविद्या ही
अब कोरोना का अंत है,
विश्वव्यापी ये रावण पर
अब व्यायाम ही भारी है।
कश्मीर से कन्याकुमारी तक
गुजरात से आसामी घाटी तक,
अब मिलकर योग करते हैं
और कोरोना को हराते हैं।
मास्क,सैनिटाइजर,डेटॉल संग
दो गज दूरी जरूरी है,
पर कायम रहे व्यायाम अगर
तो कोरोना पर वार पूरी है।
-अपर्णा