वो होती है जिंदगी
वो होती है जिंदगी


जिसमें हर पल को जिया जाए
वह होती है जिंदगी।
जिसमें हम समा जाए
वह होती है जिंदगी।
जब हर पल लगे कुछ खास
जब भर जाए उसमें मिठास,
जब वह एहसास हो जाए खास
सुबह होती है जिंदगी।
जब हम किसी का साथ दें
उसे जीने का आधार दें,
और थोड़ी सी प्यार दें
वह होती है जिंदगी।
जब गम भी लगे खुशी
और किसी में ना दिखेे गम,
जब सारी दुनियाा लगे
प्याार के रंगो सेे रंगी,
वह होती है जिंदगी।
जब दुख देने पर भी
हम दुखी ना हो,
जब मुश्किलें होनेे पर भी
उसे मुस्कुरा कर झेले हो,
वह होती है जिंदगी।
जब धोखा पाने पर भी
किसीको धोखा ना देना हो,
जब खुद रोने पर भी
किसीको रुलाना ना हो,
वह होती है जिंदगी।
जब सबके जीवन में
बस जाए खुशियोंं का सारंगी,
वह होती है जिंदगी।