भारत माता
भारत माता


तू हमारी कर्म भूमि है
तू हमारी धर्म भूमि है,
हे माता तू स्वर्गीय देवी है
हे माता तू जग कामिनी है।
जन्म दिए उन वीरों को
जो बने महान इस देश में,
दिए बलिदान जान की
हे माता तेरे वीरों ने।
हीरो से जड़ित ऊर्जा थी उनकी
स्वर्ण से गठित विनम्रता थी उनकी,
महान होकर खुद को नीचा दिखाने वालों ने
कर दिया महान काम तेरे वीरों ने।
तोड़े वे हमारे गुलाम
कितने कमाए वे सुनाम,
करूं मैं तुझे कोटि प्रणाम
मां तुझे हजारों का सलाम।