STORYMIRROR

अच्युतं केशवं

Drama

4  

अच्युतं केशवं

Drama

सूरज की वेदी पर जिस दिन

सूरज की वेदी पर जिस दिन

2 mins
516

सूरज की वेदी पर जिस दिन, धरा चंद्र ने भाँवर डाली

धरा सुहागिन हुई अमा की, रात कटी फैली उजियाली।

उस उजियाली में ओ प्रियतम, मेरी आँखों के दर्पण में,

उभरी थी तस्वीर तुम्हारी, उभरी थी तस्वीर तुम्हारी,

यूँ तो केवल एक बरस का, ही तो परिचय हुआ हमारा

पर लगता है रही पुरानी, बहुत पुरानी अपनी यारी।


सात दिवस की विभीषिका के, जल थल भू पर चिह्न शेष थे

महाकाल ने अभी-अभी तो, स्वयं समेटे प्रलय केश थे।

एक बार फिर से प्राची से, धरती का सौभाग्य उगा तब,

नील लोम वाली भेड़ों की, अपने तन पर शाल लपेटे,

शतरूपा बनकर प्रकटी जो, मेरे सम्मुख छवि तुम्हारी।

यूँ तो केवल एक बरस ………………………………..


जल सिमटा हिम नद सागर में, सप्त बरन धरती मुस्कानी

मैने बाँधी पाग केसरिया, तुमने ओढ़ी चूनर धानी।

हिमल शिलाओं से प्रतिमाएँ, सागर के तट पर तस्वीरें,

इक-दूजे की हमने तुमने, ही तो सबसे प्रथम रची थीं,

ये एलोरा और अजंता अभी हाल की कृतियाँ सारी।

यूँ तो केवल एक बरस ………………………………..


पहले पहल धरा पर उतरी, छः ऋतुओं की अनुपम डोली

दहके बहके लहके चहके, दोतन-दोमन तब तुम बोली।

मन में पीर पपीहे वाली, बौराये हम आम्र-कुंज से,

नाद करें बादल सम भू पर, आओ इठलाये मोरों से

गायन वादन नृत्य कलाएँ, जग पाया कर नकल हमारी।

यूँ तो केवल एक बरस ………………………………..


संस्कार वे तत्व बन गये, जिनसे नयी पीढ़ियाँ सींची

धर्म-सेतु है कर्म-पंथ है, हमने जो रेखाएँ खींची।

जिज्ञासा से समाधान तक, तुम्हें याद अपनी यात्राएँ,

पहिए और आग की खोजें, रामायण और वेद ऋचाएँ,

उपजी थीं क्या नहीं बताओ, अपनी भाव भूमि से सारी।

यूँ तो केवल एक बरस ………………………………..


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama