STORYMIRROR

Antariksha Saha

Fantasy Inspirational

4  

Antariksha Saha

Fantasy Inspirational

सतत संग्राम

सतत संग्राम

1 min
329

सोचता था तूने मुझे छोड़ दिया 

पर पीछे मुड़ा तो साया तेरा ही था


हम टूटे थे उस वक्त जरूर

पर खुद्दारी से लड़कर सफल होंगे ज़रूर


जज़्बा है शोर नहीं

काली रात है पर होगी भोर कोई


बस इतना करम करना

की अपना मकसद ना भूलूं


आज की थकान में कल के

उफान की महक छोड़ जाऊँ कहीं


हमारा साथ छोड़ दिए जो

सुबह श्याम उन्हें यलगार की गूंज सुनानी अभी बाकी है


रात गहरी जरूर है

पर सुबह आनी अभी बाकी है


दीये की लौ बुझने से पहले

भभकना अभी बाकी है


दूर ही बैठे तमाशबीन को

को असली मालिक की पहचान करानी बाकी है


हम खो गए है अप्रचलित हो गए है

कहना था तुम्हारा

आज लिख रहे है

पड़वाएंगे तुम्हें बाद में इसका वादा रहा


उसकी रहमत के बिना एक पत्ता नहीं हिलता है

तू क्या खुद को रब समझता है


बाप बाप होता है

तेरे हजारों सितम के बराबर उसका एक

हाथ होता है


आने वाला वक्त क्या होगा पता नहीं

पर सतत संग्राम के बोल अभी गूंजेंगे

बहुत जोर


सीतमगर हो तुम अपनी वफाएं निभाते जाओ

हम मज़दूर वर्ग है अपना हथौड़ा मारते जायेंगे


स्वर्णिम अक्षरों में आज तुम लिखो

पर कल तुम्हारा हम लिखेंगे


वो खून ही क्या जो सिर्फ बह जाए

आने वाले ज़माने में उबाल ना ला पाए


आज की लड़ाई तुम जीते जरूर हो

गुरूर तुम्हारा तोड़े ऐसा हथौड़ा तुमने देखा कहा है


आज की चुप्पी में कल के शोर की गूंज

सुना कहा है


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy