वो लड़की जो मुझसे बात नहीं करना चाहती है...
वो लड़की जो मुझसे बात नहीं करना चाहती है...
वो लड़की, जो मुझसे बात नहीं करना चाहती है, उसे ये बता देना चाहता हूँ,
कि अगर बात नहीं करोगी तो तुम मेरी उन बातों को समझोगी कैसे जो मैंने तुमसे अपने मन में कहीं थी ,
तुम नहीं जान पाओगी
तुम्हें मैं क्या कहता था,
किस तरह मैं मेरे दोस्तों को बताता था की तुम कैसी दिखती हो,
प्यारी सुन्दर, गोरी ,बड़ी आँखों वाली, गाल पर तिल लिए तुम हर रोज़ मुझे कुछ और सुन्दर नज़र आती थी ,
ये तुम कभी भी नहीं जान पाओगी
तुम ये नहीं जान पाओगी कि तुम मुझे कितनी अच्छी लगती हो,
तुम्हारा यूँ हंसना , अपने बालों को घड़ी घड़ी छूना और
कभी-कभी तुम्हारा मेरी तरफ़ एक टकी लगाकर देखना
ये सब मैं बिना तुम्हारी तरफ़ देखे भी कैसे देख लेता था ,ये तुम नहीं जान पाओगी,
तुम नहीं जान पाओगी।।
कि अगर ऐसा हों, आये सूरज पश्चिम से निकल और करने लगो तुम बात मुझसे,
तो बताता तुम्हें अपने दिल की बात, जो छीपा रखी है सभी से।
तुमसे तुम्हारी ढेर सारी बातें जानता, और तुम्हें बताता अपनी कुछ,
पूछता तुमसे की क्या करूँ अब कुछ हो नहीं रहा है मुझसे
तुम्ही बताओ कुछ तो कहो।
मगर ये कहाँ होने वाला है, अगर मान भी प्रकृति सूरज को पश्चिम से उदय कराने को,
तो तुम्हारा घमंड आड़े आएगा तुम्हें मुझसे बात नहीं करने देगा और एक बार फिर तुम मौका खो दोगी,
और तुम कुछ भी नहीं जान पाओगी।
