स्त्रियाँ
स्त्रियाँ
Prompt- 20
कभी सख्त कभी नरम
कभी बिंदास कभी शर्म
कभी छांव कभी धूप
कभी कर्क कभी रूप
क्या-क्या होती है स्त्रियाँ
कभी खुशी कभी दर्द
कभी गम कभी सर्द
कभी धार कभी प्रीत
कभी हार कभी जीत
क्या-क्या होती है स्त्रियाँ
कभी धुँध कभी बहार
कभी सुगंध कभी प्यार
कभी रजनी कभी तेज
कभी कांटा कभी सेज
क्या-क्या होती है स्त्रियाँ
कभी प्रेम कभी भूल
कभी प्यार कभी धूल
कभी शांत कभी चंचल
कभी मिट्टी कभी कंचन
क्या-क्या होती है स्त्रियाँ।
