STORYMIRROR

Shyam Kunvar Bharti

Abstract

3  

Shyam Kunvar Bharti

Abstract

संग जो चले होते |

संग जो चले होते |

1 min
282

दो कदम तुम दो कदम हम संग चले होते

तन्हा न मैं तन्हा न तुम कभी दोनों रहे होते


याद किया होता गर दिल से कभी तुमने मुझे

कभी ख्वाबो में ही सही हम दोनों मिले होते

सिवा तेरी यादों के पास मेरे कुछ बचा नहीं

साथ दिया न वक्त वरना इश्क फूल खिले होते


काश कि लौट आते हमारे वो बीते हुये लम्हे

मैं तुम्हारा तुम हमारे अब मीत बन चले होते


ये मजबूरियाँ ये दूरियाँ खलती बहुत है मुझे

दिल लगाया न होता न हम तेरे दिलजले होते


छोड़ चुके हो मेरा साथ मेरे शहर को तुम

लौट आते तुम मोहब्बतें गुल फले फुले होते।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract