हिन्दू-मुसलमान
हिन्दू-मुसलमान
हिन्दुस्तन में सिर्फ हिन्दू ही नहीं,
मुसलमान भी रहता है,
आपस में भाईचारा नहीं,
ऐसा कौन कहता है ?
जब लड़ते हैं, कृष्णा और
मोहम्मद सरहद पर, देश के लिए,
चोट लगने पर खून
दोनों का लाल ही बहता है।
खाला के घर बनी सेवइयाँ हो
या मौसी के घर बनी गुजिया,
मिजाज़ दोनों का ही
बराबरी से मीठा होता है।
