STORYMIRROR

Abasaheb Mhaske

Action

3  

Abasaheb Mhaske

Action

सपने जिन्दा रहे और कामयाबी पैर छुये तुम्हारे

सपने जिन्दा रहे और कामयाबी पैर छुये तुम्हारे

1 min
222

अदम्य इच्छा शक्ति और हिम्मत 

मेहनत और लगन के प्रतीक हो तुम 

सबका पेट पालने वाले अन्नदाता हो तुम 

तुम्हारी हालत देखी नहीं जाती, क्या करें ?


तुम्हारे अस्तित्व की लड़ाई, भोलापन, सच्चाई 

और प्यार तुम्हारा अपने देश, मिट्टी के प्रति 

हम सौ बार नतमस्तक किसान भाइयों शत शत नमन 

आपकी लड़ाई बेखौफ लड़ो हम सब तुम्हारे साथ हैं 


हौसला बुलंद हैं आपका मगर सावधान रहे 

४० किसान भाइयों शहादत बेकार नहीं जाएगी 

आखिर जित तुम्हारी होगी यह दुआ है हमारी 

सपने जिन्दा रहे और कामयाबी पैर छूए तुम्हारे 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action