सफेद वर्दी मे ईश्वर
सफेद वर्दी मे ईश्वर
विश्व संकट की इस घड़ी में
ईश्वर धरती पर आया है
सफेद वर्दी मे आकर देखो
प्यार कितना दिल मे लाया है।
कोरोना राक्षस से लड़ने के लिये
1 मीटर की दूरी बता रहा।
खुद हमारे लिए ये खुदा
अपने प्यारो से 100 फिट की दूरी बिता रहा।
दे रहा है, हिम्मत हमें
यही खुदा पल पल की।
हो रहा है, हमारा वजूद हर पल इनके आगे नतमस्तक।
और कह रहा है कि
जल्दी मिले इन्हें सफलता
इस कोरोना राक्षस को जड़ से खत्म करने की।
