STORYMIRROR

Pallavi Garg

Abstract Inspirational

3  

Pallavi Garg

Abstract Inspirational

भारत के वीर

भारत के वीर

1 min
25

जलजला उस तिरंगे का

जब तेरी आँखों में चमकता है

सच में मेरे वीर ,यही जलजला

पूरे हिंदुस्तान को

महफूज रखता है।


सुन तेरा नाम मात्र

सच में मेरे वीर

हिंदुस्तान का शख्स

आधी रात में भी

कब्रिस्तान में घूमा करता है।।


जब सर् उठा उस अम्बर तल को

निहारतें हुए तेरा वायुयान उस अम्बर पर

छाप छोड़ता हुआ दिखता है

सच में मेरे वीर हिंदुस्तान का हर

बच्चा भी तुझे तहे दिल से सलामी भरता है।। 


ए मेरे वीर!सुकून का राज तुम हो

हर निडरता की पहचान तुम हो।

हिंदुस्तान के सूरज तुम हो

और चांद ,सितारे भी तुम ही हो

हर बहन का भाई तुम हो

हर मां का बेटा तुम हो

तुम हो तो हिंदुस्तान है

तुम हो तो ये पूरा जहां है।।

ए मेरे वीर !तुम्हे हार्दिक नमन!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract