सोना मोना
सोना मोना
तू देख जरा खुद को
खुद पर ऐसे क्यों रोना
मां के कलेजे का टुकड़ा है
पापा का सोना मोना
तुझे उठाकर गोद में
तेरा लाड लडाए
बाहें फैलाए
जब तू दौड़ कर आए
बुआ का है तू खिलौना
देते हैं आशीष तुम्हें
तुम जुग जुग जियो लाल
सांसों की तरह संभाल कर
रखते हैं तेरा ख्याल
तू देख जरा खुद को
खुद पर ऐसे क्यों रोना
मां के कलेजे का टुकड़ा है
पापा का सोना मोना
