STORYMIRROR

दयाल शरण

Tragedy

3  

दयाल शरण

Tragedy

सोच

सोच

1 min
286

जितना भी निकलना

चाहता हूँ

सोच के बोझ तले

दबाया जाता हूँ,


मुझे जो दिखता है

वह कुछ है

दिखाया जाता है

वह कुछ और ही है।


सोच ही तो है मुझको

बदलना चाहती है

दिल अभी भी वजूदन 

जिंदा रहना चाहता है,


आंख में कीचड़ सी

चिप-चिपाहट है

उनींदा हूं मगर फिर भी

जगाना चाहता है।


जिंदगी की होड़ में बेहतर 

साबित होने की जिद है

जो सही था उसे गलत

साबित करने की जिद है,


दलीलें, चीखें, आज का

बाजार ये हैं

सच की दुकानों पे

अब सामान नहीं है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy