STORYMIRROR

दयाल शरण

Others

4  

दयाल शरण

Others

स्वयं

स्वयं

1 min
10

खुद से नाराज़ जरा रहता है

वो खुद के आस पास रहता है

बुदबुदाता है खुद से बाते करता है

जमाने से कटा कटा सा रहता है


जाने विरासत क्यूं ढोया करता है

भीड़ से पिछड़ा पिछड़ा रहता है

कभी कीचड़ की छाप पड़ती है

कोस के खुद से बदला लेता है


भीगी पलकें छुपाए रखता है

कोई सिसकी दबाए रखता है

जलाने को सौ घर कम हैं

जिस्म में शोला जलाए रखता है


देखना है कि खुद से जीतता कब है

देखते है कि खुद पे मुस्कुराता कब है

जुबा नीली है सौ गरल पी के बैठा है

देखते हैं कि वो और जीतता कब है


खुद से नाराज़ ..........

वो खुद के आस पास.......



Rate this content
Log in