संसार
संसार
कार्य -कारण बंधा, जो ये संसार है,
विचारों का संपुट ये संसार है,
जोड़ने का गुणगान, ये संसार है,
ये संसार है, हाँ ये संसार है।
नेक नीयत का समावेश ये संसार है,
रीत-प्रीत का गठजोड़, ये संसार है,
ये संसार है, हाँ ये संसार है।
लोक नीति का प्रचलन ये संसार है,
जिसमें राहें बड़ी उलझनों से भरी,
नित नए अनुभवों का ये संसार है,
ये संसार है, हाँ ये संसार है।
