नारंगी
नारंगी
मै हूं नारंगी रंग
चटक थोड़ा तीखा
हूं हिन्दुत्व की पहचान
हां श्रीराम की धाक है जिसमें
सीना गर्व से चौड़ा कर देता नारंगी रंग
भगवा नाम से ज्यादा प्रचलित हूं
हनुमान जी के माथे का तिलक हूं
औरत के मांग का सिन्दूर मै ही हूं
हां मै नारंगी हूं।
नये सवेरे का प्रतीक हूं
ज्ञान का सूचक हूं
अन्धरे का चीर हरण करता नारंगी रंग
अपवित्रता को पवित्रता की ओर ले जाता नारंगी रंग।
आध्यात्मिकता का प्रतीक
उर्जा और प्रेरणा देता नारंगी रंग
बुद्धि से दे गौरव है ऐसा नारंगी रंग
दयालुता को देता बल
ये नारंगी रंग।
