भूरा
भूरा
1 min
154
रंग ज्ञान और विद्या का, सुख और शांति का,
अध्ययन, विद्वता, योग्यता, एकाग्रता
मानसिक तथा बौद्धिक उन्नति का प्रतीक .
मस्तिष्क को प्रफुल्लित और उत्तेजित करता
सबसे अलग सबसे निराला यह रंग
हर रंग में मिल जाता यह रंग
मिट्टी को रंग है देता भूरा रंग
धरती का भी तो यही तो रंग है।
