दिल है तो दुनिया है
दिल है तो दुनिया है
इस दुनिया में
तीन जगह
सबसे खूबसूरत होती हैं
सबसे पहली जगह
मां बाप का सानिध्य
वह जिस जगह बैठे हों
उनके समीप बैठना
जिंदा न रहने पर
उन्हें याद करना
उनका पल पल स्मरण करना
दूसरी जगह
अपना घर
घर में गर शांति न हो
कलह हो तो
तीसरी और अंतिम जगह
खुद का दिल
दिल है तो
दुनिया है
दिल एक मंदिर है
दिल एक मरुस्थल है
दिल एक कूचा है
दिल एक मकान है
दिल एक जहान है
दिल एक केंद्र बिंदु है
दिल एक स्थान है
दिल एक तीर्थ है
दिल एक कब्रिस्तान भी है
दिल में जब तक धड़कन है
दिल जब तक हो जिंदा
दिल में कुछ भी समेटकर
संजोकर रखना
संभव है
दिल बस कहीं टूटे नहीं
उसे जुड़ा रखें
टूट फूट होने पर
थोड़ी बहुत मरम्मत करते रहें
दिल को खुश रखें
दिल को तंदुरुस्त रखें
दिल को मासूम रखें
दिल को न चालाक,
न गुनहगार बनायें
दिल से हर दिल की दूरी
तय करते रहें
दिल की आंख से
देखते रहें
दिल की जुबां से
हर संवाद करते रहें
दिल की किताब का
हर सफा पढ़ते रहें
दिल की चिड़िया को
फुदकने दें
दिल की कली को
खुलकर खिलने दें
दिल की बगिया में
कभी न पतझड़ के मौसम को
आने दें
उसे रंगों से भरा
गुले गुलजार
महकता हुआ
चहकता हुआ
लहकता हुआ
हर किसी का खैरमकदम
करता हुआ
बहारों की हंसी फिजाओं से
भरा रखें।
