STORYMIRROR

Bhavna Thaker

Tragedy

4  

Bhavna Thaker

Tragedy

"संबल मेरा कोई नहीं"

"संबल मेरा कोई नहीं"

1 min
265

अक्सर खुशियों की धूप मेरी उँगलियों को छूकर

गुज़र जाती है लकीरें तड़प कर सुबक जाती है।


मुठ्ठी हरदम खाली रही तरंगी जिह्वा की मछली

ज़िंदगी की नमी को तरसती छटपटाते सहम जाती है।


आकाश गंगा सा ख़्वाबों का वितान सूना सा पड़ा,

पनपने से पहले ही सपनों की कोंपलें सूख जाती है।


नासूर से लम्हे वक्त के साथ बहते नहीं मेरे मन की

धरा पर मुकाम बनाते सहसा ठहर जाते है।


रोना ही रोना है भाता रुठे हुए है कण-कण,

गगनदीप में एक भी तारा मेरे नाम का नहीं दिखता। 


मुँह गड़ाएं पड़ी हंसी पलकों पर बूँदें दो ठहरी,

तीखे कांटे भरे पड़े मेरा आकुल बड़ा है अंतर।


संबल मेरा कोई नहीं शूलों से दामन महक रहा,

तन के भीतर मांस जले वहाँ शीत मरहम को कहाँ ढूँढे।


नज़रें तलाशे दूर दूर तक मृगजल मोहक सा लुभाए,

कफ़न मखमली बाँहें फैलाता क्यूँ मेरी ओर ही भागे।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy