STORYMIRROR

Ervivek kumar Maurya

Romance

4  

Ervivek kumar Maurya

Romance

संभाल कर रखना

संभाल कर रखना

1 min
472

हाल मेरा जो है होने दो

तुम अपनी तबियत संभाल कर रखना

जिंदगी मेरी रहे या न रहे

तुम अपनी शख्सियत संभाल कर रखना

हाल मेरा........................


कही गुजर गया ये वक़्त तो याद आयेगा

तुम अपनी काबिलियत संभाल कर रखना

हर मोड़ पे शायद हम मिले या न मिले

तुम अपने सफर की राह संभाल कर रखना

हाल मेरा...........................


दिन गुजरेंगे, कई साल बीत जायेंगे

तुम सावन की यादों को संभाल कर रखना

पतझड़-बसंत आते-जाते रहेंगे

तुम अपनी जिंदगी को खुशहाल बना कर रखना

हाल मेरा.....................


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance