सनातन धर्म
सनातन धर्म
हिंदू हिंदू धर्म हमारा होता
सनातन धर्म ही पड़ा नाम,
संस्कृत भाषा में में लेते हैं,
फिर करते देखे निज काम।
वैदिक धर्म पे आधारित है,
सनातन धर्म कहलाता है,
मुख मंडल चमक उठता है,
सनातन नाम जब आता है।
भारत सहित सिंधु सभ्यता,
इसका ही बस बखान करें,
हजारों लोग गाते गीतों में,
चर्चा पूरा यह जहान करें।
देवी देवताओं से भरा है,
सनातन धर्म कहलाता है,
हर धर्म के मानने वाले में,
नाम सनातन धर्म पता है।
बुराइयों का नाश किया है,
आगे भी हम करते जाएंगे,
मां मंदिर में ये बस जाता है,
सनातन धर्म फिर से लाएंगे।
सनातन धर्म के मानने वाले,
सनातनी जग में कहलाते हैं,
हर जीव और जंतु को बड़े,
यूं शान से गले से लगाते हैं।
विज्ञान भी नहीं पहुंच पाया,
सनातन सत्य ने किया काम,
जिस दिन इसको पकड़े लेगा,
उस दिन होगा विश्व में नाम।
मनु ने की है स्थापना इसकी,
रक्षक हो कितने देवी व राम,
कहानी नष्ट नहीं हो पाएगी यूं,
कितनों की हो गई आज शाम।।
