हे मानव तू धीरे चल
हे मानव तू धीरे चल
हे मानव, तू धीरे चल l
इस तूफ़ान सी आगे निकलती दुनिया में
जरा थम कर अपनों का साथ देते चल
हे मानव, तू धीरे चल l
माना की वक़्त नहीं तेरे पास
माना की.... वक़्त नहीं तेरे पास
अपनों को देने के लिए,
पर इस कीमती वक़्त में
अपने कीमती लोगों को
उनके साथ की कीमत बताता चल,
हे मानव, तू धीरे चल l
भले सब गुणों से परिपूर्ण हो जा तू
भले....सब गुणों से परिपूर्ण हो जा तू,
इज्जत पैसा सबसे भरपूर हो जा तू
पर फिर भी अपनों का हाथ थामे चल
है मानव, तू धीरे चल l
है मानव, तू धीरे चल l