STORYMIRROR

Vimla Jain

Action Inspirational

3  

Vimla Jain

Action Inspirational

एक प्यारी सी शाम

एक प्यारी सी शाम

1 min
142

एक प्यारी सी शाम

जिसने हमें बना दिया

एक प्यारी बिटिया की मां

दुनिया का सारा सुख देकर

दिया सुंदर बिटिया का उपहार

शाम थी वह सुंदर मस्तानी

बिटिया ने जब देखी दुनिया

पहले आंखें खोल ऊंआ ऊंआ

कर रोई ।

डॉक्टर बोली प्यारी सी गुड़िया है आई।

मेरी शाम सुंदर शाम बहुत ही यादगार बहुत सुंदर हो गई ।

क्योंकि उसने मुझे संसार के सबसे सुंदर विशेषण मां से जो नवाज दिया। 

ईश्वर को धन्यवाद दिया।

प्यारी सी रूई के गोले जैसी गुड़िया को देख में बहुत हर्षाई।

और मेरी यह शाम पूरी यादगार शाम बन गई।

जिंदगी भर का प्यारा सा सुख जो दे गई।

यह प्यारी सी यादगार शाम 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action