STORYMIRROR

MS Mughal

Romance Action

3  

MS Mughal

Romance Action

एक मोज़ू

एक मोज़ू

1 min
156

आओ एक मोज़ू का, आज आगाज़ करते है 

खुद को कर शाह जहां, तुम्हें मुमताज़ करते है 


हमें कहा हासिल ये सर्फ, के बात करे तुम्हारी 

आओ मिल कर गुफ्तगू, ब अंदाज़ करते है 


एक लहज़ा तुम कहो, एक लहज़ा कहूं मैं 

कुछ चर्चा ए हुस्न, हमा तन आवाज़ करते है 


जुल्फ दराज़ ओ निगाह ए नाज़ ओ गुल गुदाज़

बू ए अंबर ओ उद, फ़जाओं में परवाज़ करते है 


खुश लिबासी व खुश बख्ती, ब अंदाज़ है 'हसन' 

कुछ बाते शब ए वस्ल की, हम राज़ रखते है 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance