STORYMIRROR

Jyotiramai Pant

Romance

4  

Jyotiramai Pant

Romance

प्रीत

प्रीत

1 min
219

जब से प्रीत लगी है तुम से

साँस जुडी जैसे सरगम से 


पलक पाँवड़े राह बिछी हैं

मन मंदिर में दीप जलाकर

हर आहट पुलकित कर देती

करूँ प्रतीक्षा स्वयं भुलाकर 

ऐसा बंधन बाँधा हम से

जब से प्रीत ..............


पल पल जीना मुश्किल है अब

 हुई बावरी मीरा जैसी 

मिलन स्वप्न में भी दूभर हैचाह

जगी अंतर में कैसी कब तक

मुझसे दूर रहोगे रोको मत अब

इस संगम से जब से प्रीत ... 


याद सताती मुझको निशदिन 

विरह ज्वाल उर को झुलसाता 

पास नहीं होते हो जब-जब 

मन मेरा आशंकित होता 

तुम्हीं बताओ प्रेम यही है 

घिरे हुए हैं या

कि वहम से 

जब से प्रीत ................


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance