STORYMIRROR

Meenakshi Bhardwaj

Romance

4  

Meenakshi Bhardwaj

Romance

इश्क़

इश्क़

1 min
233

एक बार नहीं दो बार नहीं

जब जब इश्क़ होगा तुम्ही से होगा

इश्क़ एक एहसास है

जो बनाता हमें ख़ास है

इश्क़ एक इबादत है

जो दो दिलो की चाहत है

इश्क़ एक पहचान है

जो तेरी मेरी शान है


दिल की धड़कन है इश्क़

लफ्जो की जुबान है इश्क़

होठों की मुस्कान है इश्क़

वक्त का इन्त्तजार है इश्क़

धड़कनो की जरुरत है इश्क़

मांग लू वो मन्न्त है इश्क़


दो दिल पर एक जान इश्क़

साँसों की पहचान है इश्क़

पंछीयो सी उन्मुक्त उड़ान है इश्क़

पहली बारिश का एहसास इश्क़

रूह की छुअन है इश्क़

इत्र सी महकन है इश्क़

नजरो की तलाश है जिसमे

दिखती रुहानी प्यास है इश्क़

यादों की तड़प है इश्क़


तो रूह का सुकूँ है इश्क़

दिल का करार हैइश्क

एक दूसरे की ढाल है इश्क़  

अधिकार ना होकर सिर्फ समर्पण है इश्क़ 

जीवन का पूरा सार है इश्क़


और अब.... 

इश्क़ की राह में खूबसूरत क्या है 

एक मैं और एक तू..... 

बाकी और जरुरत ही क्या है...

इसलिए..... 

इश्क की अगर कोई गिनती होती

तो हजारों बार तुम्हें ही चुनती

तो लाखों बार तुम्हें ही गिनती 

करोड़ों बार तुम्हें ही सुनती।


এই বিষয়বস্তু রেট
প্রবেশ করুন

Similar hindi poem from Romance