STORYMIRROR

Sarita Saini

Romance

4  

Sarita Saini

Romance

तुम्हारा हाथ थामकर

तुम्हारा हाथ थामकर

1 min
234


 तुम्हारा हाथ थामकर..

ज़िंदगी के आख़िरी पड़ाव तक जाना है ।


प्यार मरता नहीं कभी..

ये बात उस दुनिया में भी बताना है ।।


जब तू साथ है तो फिर क्यों घबराना है ,

मुश्किल सफ़र भी आसान हो जाना है ।


तेरे कांधे पर सिर रखकर चैन से सो जाना है ।।

दर्द दिल के अब दूर भगाना है ,


तुम्हारा हाथ थामकर बहुत दूर तक जाना है ।

दुनिया के बंधनों से ख़ुद को आज़ाद कर जाना है ।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance