STORYMIRROR

Sarita Saini

Others

3  

Sarita Saini

Others

राखी

राखी

1 min
138


प्रीत के धागे संग बहना..

लेकर आई खुशियाँ हजार ,

बांध लो रेशम डोर हाथ में ,

भाई कर लो थोड़ा श्रृंगार ,

रिमझिम-रिमझिम सावन बरसे ,

मेघो ने धूम मचाई है ,

थाल सजाकर प्यारी बहना..

राखी बांधने आई है ,

है आशिष सदा मेरा..

चाँद तारों सा जगमगाते रहो ,

हर पल जीवन में सदा..

तुम मुस्कराते रहो ।



Rate this content
Log in