STORYMIRROR

the_ doctowriter

Romance

4  

the_ doctowriter

Romance

मोहब्बत होगा

मोहब्बत होगा

1 min
329

तेरा मिलना भी उस रब का इशारा था

तुझसे दूर होना भी शायद उस रब की साजिश थी

रिश्ते और कर्मपथ के राह में

कुछ गलतियां हमने करी

कुछ गलतियां आपने

शायद एक दूसरे को समझने की 

उतनी समझ हम में नही

या शायद फिर से मिलने के लिए जुदा होना ही सही

शायद आपसे बिखर कर आपको कभी जान पाएंगे

या शायद बिखर कर मिलने के बाद

कभी उन बिखड़े टुकड़ों को समेट पाएंगे

अगर तब भी उन टुकड़ों में नाम हमारा होगा

 उस मोहब्बत को मेरा नमन होगा

 अगर फिर टूट चुकी होगी वो सब टुकड़े

 तो एक बार नई शुरुआत के लिए साथ मेरा होगा

 देना चाहोगे आप साथ हमारे तो

आपके नाराजगी पे हक हमारा होगा

और वो वक्त भी हमारे लिए ठहरा होगा

शायद फिर से मिलेंगे हम आपसे

इस बात में हमको उम्मीद होगी

और सदैव आपका हमें इंतजार होगा

पर इतना वादा करते हैं हम

तब तक आपसे मोहब्बत होगी..


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance