STORYMIRROR

the_ doctowriter

Romance

4  

the_ doctowriter

Romance

तुम आना या हमें बुलाना...

तुम आना या हमें बुलाना...

1 min
265

लोगों ने कहा

लिखना छोड़ दी हो या बदल सी गई हो

तो कुछ लिखकर ही

नियोता भेजते है

अच्छा सुनो 

अगर कभी वक्त मिले तुम्हें

अपने तीस में

कही नदी के किनारे या

कई पुराने चाय टपरी में

खत लेकर तुम आना

या फिर मुझे बुलाना

तब जिंदगी के कुछ हिस्सा तुम सुनाना 

या फिर कुछ हिस्से सुनने तुम आना 

पर वादा ये करना की

बुलावा चाहे जिसका हो

तुम आना

कुछ शिकायतें तुम कर लेना

या कुछ गुफ्तगू हम कर लेंगे

बस एक चाय के नाम है सही

उभरता साम को

संग देखने तुम आना

महफिल तुम सजाना

या अल्फाजों की दुकान तुम खोल लेना

पर जख्म नह सही

कुछ चांद पल 

को याद करने तुम आना

या हमे बुलाना

संग चांद के चांदनी देखने तुम आना

कुछ हिस्सों की माफी तुम ले जाना

कुछ हिस्सों की माफी हमरी भाग में जोड़ देना

अच्छा सुनो,

सरसो को साथ लेके 

गिन ने के लिए तुम आना

अक्सर बरसात में आंख या मन

भर जाता है कभी तुमने ये बोला 

या हमसे तुमने ये सुना

चलो भीगे बरसात में

उन पुराने यादों में से

कुछ सुख की घड़ियां में

जीने तुम आना

या मुझे बुलाना.....



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance