आजमाइश
आजमाइश
उसने दिल का हाल बताना छोड़ दिया
हमने भी गहराई में जाना छोड़ दिया
जब उसको ही दूरी का अहसास नहीं
हमने भी अहसास दिलाना छोड़ दिया
मैने कहा था रास्ता है दुशवार बहुत
उसने तब से साथ निभाना छोड़ दिया
मैने कहा कि करना याद दुआओं में
उसने दुआ में हाथ उठाना छोड़ दिया।
जब उसने हिचकी ली प्यार भरी
मैने हैरान होकर आँसू बहाने छोड दिया।
आपको भी फ्रिक हमारी होती थी।
आपने कभी बताया नही , हम आपको
हर दिन प्यार करते है जताते रहे।
आप से हार कर मेरा प्यार जीत गया।
चक्षुश्रवा मौन से सब कर देते हो ।
इसलिए तुम्हें हमने आजमाना छोड़ दिया।
मुझे खुश रहना तुमने सीखाया "सुख"
इसलिए हमने आँसू बहाना छोड़ दिया।
कुछ उसूल बनाये तुमने हमे आँसूओं के
सैलाब से मुसकुराहटो की ओर भीड़ दिया।

