STORYMIRROR

Dr. Akansha Rupa chachra

Romance

4  

Dr. Akansha Rupa chachra

Romance

आजमाइश

आजमाइश

1 min
334

उसने दिल का हाल बताना छोड़ दिया

हमने भी गहराई में जाना छोड़ दिया

जब उसको ही दूरी का अहसास नहीं

हमने भी अहसास दिलाना छोड़ दिया

मैने कहा था रास्ता है दुशवार बहुत

उसने तब से साथ निभाना छोड़ दिया

मैने कहा कि करना याद  दुआओं में

उसने दुआ में हाथ उठाना छोड़ दिया।

जब उसने हिचकी ली प्यार भरी

मैने हैरान होकर आँसू बहाने छोड दिया।

आपको भी फ्रिक हमारी होती थी।

आपने कभी बताया नही , हम आपको 

हर दिन प्यार करते है जताते रहे।

आप से हार कर मेरा प्यार जीत गया।

चक्षुश्रवा मौन से सब कर देते हो ।

इसलिए तुम्हें हमने आजमाना छोड़ दिया।

मुझे खुश रहना तुमने सीखाया "सुख"

इसलिए हमने आँसू बहाना छोड़ दिया।

कुछ उसूल बनाये तुमने हमे आँसूओं के

सैलाब से मुसकुराहटो की ओर भीड़ दिया।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance