STORYMIRROR

Sumit. Malhotra

Abstract Romance

4  

Sumit. Malhotra

Abstract Romance

प्यार किस्मत और विवाह।

प्यार किस्मत और विवाह।

1 min
243

प्यार मिल गया हमें अच्छी किस्मत से,

धन्य तन-मन हो गया आपके मिलने से।


आपके साथ आयी हमारी खुशकिस्मती,

आपके प्यार से खुश हो गया ये तन बदन।


अपने प्यार से धन्य करना हमें,

सदा समर्पित रहे एक-दूसरे को हम।


दिल के तारों से गूंथें प्रेम पुष्प कुछ,

दिल देने और वफ़ा करना उम्रभर।


खिल उठा देखिए कैसे आज मेरा ये बावरा मन,

हाथों में पुष्पों की वरमाला लिए खड़े हम-तुम।


आज दिल की धड़कन खुशी से धड़कती,

प्यार के रंगों वाली तितलियां परी बन गई।


प्यार के फूल थे वो आसमान से झरने लगे,

चांद तारे और सूरज गगन में झूमने लगे।


बजेगी प्यार की भी जल्दी ही शहनाई,

होगा मिलन भी और होगी फिर विदाई।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract