STORYMIRROR

MS Mughal

Romance Action Fantasy

3  

MS Mughal

Romance Action Fantasy

अजब कारवां गुम हुआ, एक सनम खाने पर

अजब कारवां गुम हुआ, एक सनम खाने पर

1 min
232

अजब कारवां गुम हुआ, एक सनम खाने पर 

तमाम तर गुल पेश है, तेरे संग ए आस्ताने पर


चाक गरेबां फिरे आशिक़, यार ए कासाने पर

के जुस्तजु ए जाम ए नशा, चश्मे मयखाने पर


निगाह की बाते निगाह से करते है हुस्न ए यार

इश्क़ की बाते इश्क़ से होती है दिल ए पैमाने पर 


आरज़ू ए दिल कहे,या कहे फसाना ए आशिक़ी

अजब सौज़ लिए निकलते है, शमअ खाने पर 


ख्याल ओ तसव्वुर की एक ताबीर है हसीन रू

रू ब रू ख़ूब रू आते है, मेरे दिल लगाने पर 


एक और दास्तां ए इश्क़, लिख दी तूने 'हसन' 

हुस्न ए ख्याल ए यार ओ सनम ए बुतखाने पर



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance