STORYMIRROR

हरि शंकर गोयल "श्री हरि"

Action Others

3  

हरि शंकर गोयल "श्री हरि"

Action Others

पहली कमाई

पहली कमाई

1 min
197

पहली कमाई होती है कुछ खास 

अद्भुत होता है उसका अहसास 

पंख लगाकर हवा में उड़ता आदमी 

चांद सितारों से आगे निकलता आदमी 

1984 दिसंबर में प्रोफेसर बना था

इस उपलब्धि पर मैं खूब तना था 

जब बाबू ने बुलाकर तनख्वाह पकड़ाई

कसम से दोस्तों, मेरी आंखें भर आई 

मन कर रहा था उड़कर गांव चला जाऊं 

"मेरे देवताओं" के चरणों में इसे चढ़ा आऊं

पर दूरी बहुत ज्यादा थी, अत: जा न सका

दिल के जजबात किसी को दिखा ना सका 

तब आवश्यकताएं बहुत ज्यादा थीं 

मगर उम्मीद की चादर तन चुकी थी 

धीरे धीरे सारे सपने पूरे होते चले गये 

गुलाब की तरह हम भी खिलते चले गये 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action