STORYMIRROR

Prem Bajaj

Children

4  

Prem Bajaj

Children

समय की कद्र

समय की कद्र

1 min
230

बनना चाहते हो क्या अफसर,

फिर क्यों करते आलस अक्सर।

सुबह सवेरे उठा करो,

सैर थोड़ी किया करो।


करके स्नान -ध्यान तुम,

स्कूल समय पर जाया करो।

मात-पिता का कहना मानो,

अध्यापक को शीश नवा लो।


अच्छी शिक्षा ये तुमको देते,

एवज में ना तुमसे कुछ लेते।

बड़ों का आदर किया करो तुम,

छोटों को प्यार दिया करो तुम।


खेल-कूद में समय गंवाओ,

पढ़-लिखकर अफ़सर बन जाओ।

देर रात तक जागने नहीं,

सेहत अपनी बिगाड़े नहीं,

 

समय पर जो हो जाओगे,

तभी समय से उठ पाओगे।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Children